पानी की बोतल लेकर जा रहा था पिकअप, जांच करने पर पुलिस के उड़ गये होश

अपराध झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू। पानी की बोतल लेकर पिकअप वाहन जा रहा था। गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसकी जांच की। जांच करने पर पुलिस के होश उड़ गये। पुलिस वाहन चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जिले की छतरपुर पुलिस ने एक उजले रंग के पिकअप वाहन से 5150 बोतल अवैध देशी शराब जब्त की है।  पुलिस ने बताया कि एक उजले रंग के पिकअप (JH 01 DP/0647) से अवैध शराब लोड कर जपला के रास्ते ले जाया जा रहा था। इस संबंध में एक छापामारी दल का गठन कर जपला रोड में वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई। इस क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त वाहन जपला की ओर जा चुका है। तब पुअनि गौतम कुमार ने गाड़ी का पीछा किया। थाना क्षेत्र के मदनपुर के आगे गोपालपुर में उक्त अवैध शराब लदे पिकअप वाहन को पकड़ा।

जब्‍त अवैध शराब

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में चालक और गाड़ी मालिक मनिका थाना जिला लातेहार राहुल कुमार अपना नाम बताया है। उक्त मामले में किसी तरह के कागज नहीं दिखाए जाने पर पुलिस वाहन को छतरपुर थाना ले आई। गाड़ी पर चैंपियन, बुलेट और कड़क ब्रांड की 5150 बोतलें पाई गई। सभी शराब की बोतलें बहुत ही चालाकी से पानी के बोतल से छिपा कर रखी हुई थी। इस संबंध में छतरपुर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।