रांची। कस्तूरी महिला सभा के तत्वावधान में सीएमपीडीआई परिसर में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक शेखर सरन और कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती मीता सरन ने गर्म कपड़े बांटे। मौके पर श्री सरन ने कहा कि महिला सभा द्वारा किया गया सामाजिक कार्य एक अच्छा प्रयास है। इसे जारी रखने की आवश्यकता है। इस प्रयास में सीएमपीडीआई प्रबंधन का सहयोग रहेगा। वंचित एवं जरूरतमंदों के प्रति समाज का कुछ दायित्व बनता है, उसे पूरा करना चाहिए।
इस अवसर पर कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती मीता सरन ने कहा कि हमने अपने संसाधन के अनुरूप सामाजिक कार्य करने का प्रयास किया है। गोंदवाना प्राइमरी स्कूल एवं बिरसा उच्च विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मी, गोंदवाना एवं रिक्रियेशन क्लब के क्लब ब्यॉय एवं सीएमपीडीआई में अनुबंधित कर्मियों के रूप में कार्यरत महिला एवं पुरूषों के बीच गर्म वस्त्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर कस्तूरी महिला सभा की श्रीमती उषा मिश्रा, श्रीमती नीरजा गोमास्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (एचआरडी), महाप्रबंधक (नगर अभियंत्रण, विभागाध्यक्ष (ईपी-सीएम) प्रभात कुमार, गोंदवाना प्राइमरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती ममता सिंह एवं बिरसा उच्च विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे।