नवादा। छोटी सी लापरवाही कभी-कभी भयावह रूप ले लेती है। नवादा के कौआकोल थाना के बिझो गांव में ऐसा ही हुआ। रात एक परिवार अंगीठी जलाकर सोया, तो सभी सोए ही रह गए। अंगीठी के धुएं से एक की मौत हो गई और बाकी सभी बेहोश हो गए। परिवार के सात लोग अभी भी बेहोश हैं।
उन्हें बेहतर इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद मुस्लिम मियां अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक कमरे में रोज की तरह रात को सोए। ठंड को देखते हुए उन्होंने अंगीठी सुलगा ली। सुबह सात बजे तक जब घर से कोई भी बाहर नहीं निकला, तो पड़ोसी चिंतित हुए। दरवाजा तोड़ने पर सब बेहोश मिले। सभी को हॉस्पिटल लाया गया। मो. मियां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य का इलाज जारी है।