
जमेशदपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के कई निजी जांच सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें कई तरह की खामियां पाई गई। उपायुक्त के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीवन-दीप डायग्नोस्टिक सेंटर में पीसीपीएनडीटी के तहत औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में कई खामियां पाई गई। क्लिनिकल इस्टेबलिस्मेंट एक्ट का उल्लंघन पाया गया। जांच के बाद टीम ने पाया कि वहां सूचना पट पर अंकित ‘लिंग जांच नहीं होता हैं’ बोर्ड का साईज निर्धारित मापदंडों से कम है। बगैर सूचना दिए पुराने अल्ट्रासाउंड मशीन को हटाकर नये अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग किया जा रहा था।
इसके बाद जांच टीम ने बाराद्वारी स्थिति हर्ष क्लिनिक का निरीक्षण किया। टीम ने वहां पर निरीक्षण के क्रम में सब सही पाया। अल्ट्रासाउंड मशीन सितंबर, 2020 से खराब थी, जिसकी सूचना उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय को ससमय दे दी थी।
उक्त निरीक्षण दल में डॉ अरविंद कुमार लाल, डॉ बीएन ऊषा, डॉ मीना कलुंडिया, डॉ विमलेश कुमार, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ मृत्युंजय धावड़िया, डॉ राजीव लोचन, अधिवक्ता रिंकी तिवारी, निशांत कुमार, पियूष कुमार, पंकज श्रीवास्तव, श्रीमति मीना मुखर्जी आदि शामिल थे।