बिजली चोरी में एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

अपराध
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान को लेकर मझिआंव के कनीय विद्युत अभियंता अमल रॉय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने लमारी कला, सेमौरा सहित कई गांवों में छापामारी की। अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई की गई।

कांडी थाना में रामनाथ साह, मुन्ना साह, अनिल कुमार गुप्ता, गुड्डू शर्मा, तेजनारायण शर्मा, नीरज विश्वकर्मा, रामध्यान साह, सत्यनारायण गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता सहित एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्रथमिकी दर्ज की गई। गठित टीम में कनीय अभियंता रंका दीपक कुमार, कृष्णा राम, जित्येन्द्र कुमार पासवान, जयप्रकाश सोनी सहित कई कर्मी शामिल थे।