बेगूसराय। बेगूसराय जिले के उलाव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाश ने एक महिला की गोलीमार कर हत्या कर दी। वहीं भागने के दौरान भीड़ ने उस बदमाश को पकड़ कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, जिसकी मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी।
मृतक महिला की पहचान उलाव निवासी सुबोध साह की 35 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गयी। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे मृतक आरोपी की पहचान मचहा निवासी जयशंकर सिंह के रूप में की गयी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। एसडीपीओ राजन सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। इसके साथ मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।