डैम के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर बैठक
रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का सीमांकन किया जाएगा। रांची उपायुक्त छवि रंजन ने 1 सप्ताह के अंदर इन डैमों का सीमांकन करने का निर्देश दिया है।
डैमों के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर बैठक उपायुक्त ने 24 दिसंबर को बैठक की। मौके पर संबंधित अंचलाधिकारी, अपर समाहर्त्ता रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, पीएचइडी एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे।
हटिया, कांके और गेतलसूद डैम के सीमांकन के लिए उपायुक्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है। इस टीम में संबंधित अंचल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता और अमीन रहेंगे। सीमांकन के बाद पिलरिंग और फेंसिंग का कार्य किया जाएगा, ताकि दोबारा अतिक्रमण नहीं किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को डैम का एलए प्लान और लैंड डिटेल एनजीडीआरएस पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।