- कनेक्शन-2020 में संस्थान के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने यादें की ताजा
रांची। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के पूर्ववर्ती छात्र संगठन (इम्का) का सालाना कार्यक्रम कनेक्शन-2020 का आयोजन रविवार को हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इम्का के नेशनल प्रेसिडेंट प्रसाद सान्याल और नेशनल सेक्रेटरी रितेश वर्मा शामिल हुए।
श्री सान्याल ने कहा कि झारखंड चैप्टर देश में सक्रिय चैप्टर्स में से एक है। कोविड में सामाजिक जिम्मेदारी से लेकर आपसी सहभागिता समेत हर मामले में यह चैप्टर देश भर के चैप्टर में आगे है। श्री वर्मा ने देश-विदेश में चैप्टर के विस्तार और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने आवार्ड और उसकी चयन प्रक्रिया को लेकर किये गये परिवर्तन के बारे में भी विस्तार से बताया।
झारखंड चैप्टर के सचिव प्रणव प्रत्युष ने चैप्टर की साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए झारखंड चैप्टर की तरफ से जरूरतमंदों के बीच खाने का पैकेट और सूखा राशन बांटा गया। चैप्टर के सदस्यों की डायरेक्टरी भी तैयार की गई।
चैप्टर के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आने वाले वर्षों में चैप्टर की तरफ से सामाजिक भागीदारी बढ़ाई जाएगी। अगले महीने चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम में संजीव बेसरा, डॉ देवव्रत सिंह, अनुपम राणा, अमित कुमार गुप्ता, कुमार राजेश, आनंद दत्ता, विवेकानंद सिंह, पूजा उरांव, शंभू नाथ, नीरज कुमार, संतोष उरांव, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, ओंकार पांडेय, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, निवेदिता गुप्ता, श्वेता कुमार, समीर उरांव, मनीषा सिंह आदि सपरिवार शामिल हुए।