
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के ग्राम धारासिंहटांड़ में बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा के तत्वावधान में 31 दिसंबर को जन बीमा शिविर लगाया गया। मौके पर ही कई खाताधारकों का बीमा किया गया। ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि जन धन जन सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 आयुवर्ग के खाताधारियों का प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा व 18 से 40 आयुवर्ग के खाताधारकों को अटल पेंशन योजना से शत प्रतिशत आच्छादित करने का लक्ष्य है। खाताधारक अपना बैंक खाता, आधार कार्ड, नॉमिनी का आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर जाये। बैंक सीएसपी में बीसी के माध्यम से सरलतापूर्वक ऑनलाइन बीमा कराया जा रहा है। केसीसी ऋण माफी, केसीसी ऋण, एनपीए आदि की जानकारी भी दी गयी।
बीसी योगेश कुमार पांडेय, बहादुर कुमार पंडित द्वारा शिविर में दर्जन से अधिक खाताधारकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बीमा किया गया। बीसी योगेश कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। इसके फायदे के बारे में बताया।
बैंक ऑफ इंडिया मिर्जागंज, रेम्बा, हीरोडीह, खरगडीहा, बदडीहा 1 शाखा के तत्वावधान में शिविर आयोजित कर बीसी द्वारा ग्राहकों का बीमा किया गया। बीमा अभियान जारी रहेगा। उक्त अवसर पर बैंक सहायक शिवानंद कुमार बबलू, दिनेश यादव, मुकेश कुमार यादव, बालेश्वर यादव, गीता देवी, बेबी देवी, ईश्वर यादव, रमणी देवी, कोलिया देवी, ललिता देवी, जगदीश यादव, मुन्नी देवी आदि मौजूद थे।