पलामू। जिले के पुलिस अधीक्षक ने 14 पुलिस पदाधिकारयों का तबादला कर दिया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। उन्हें 24 घंटे में नई जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया है।
अधिसूचना के मुताबिक छतरपुर में रहे प्रकाश कुमार को पाटन का थाना प्रभारी बनाया गया है।है। शहर थाना में रहे शंकर टोप्पो, सदर थाना में रहे अभिषेक किशोर, सतबरवा थाना में रहे वेद प्रकाश पांडेय, लेस्लीगंज थाना में रहे युवराज कुमार और मोहम्मदगंज थाना में रहे राहुल कुमार सिंह-1 को को साईबर थाना भेजा गया है।
पांडू थाना में रहे मनोज कुमार-1 को चैनपुर थाना भेजा गया है। पुलिस केंद्र में रहे विपिन कुमार ठाकुर को पिपराटांड थाना, दिलीप उरांव को पिपराटांड थाना से चांदो पिकेट, मनोज उरांव को लेस्लीगंज थना से बराज पिकेट भेजा गया है।
पुलिस केंद्र में रहे चंद्रीप प्रसाद को चैनपुर थाना और सर्वेश कुमार सिंह को उटारी रोड थाना भेजा गया है। पुलिस केंद्र में रहे सुदामा कुमार दास को हरिहरगंज का थाना प्रभारी और उदय कुमार गुप्ताम को चैनपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।