- पर्चा व्हाट्सएप पर भेजा, वॉइस कॉल कर पैसा मांगा
- मोबाइल संख्या 7019148 258 से भेजा है एसएमएस
- आवेदन देने के बाद भी थाना में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं
रांची । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सचिव सह कांके जनरल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ शंभू प्रसाद सिंह से पीएलएफआई के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है। पर्चा व्हाट्सएप पर भेजा गया हे। वॉइस कॉल कर रंगदारी मांगी गई। पैसा नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई है। रंगदारी 24 घंटे के अंदर देने को कहा गया है।
इस संबंध में डॉ शंभू प्रसाद सिंह ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए कांके थाना में लिखित आवेदन दिया है। हालांकि थाना में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। चिकित्सक ने दिए आवेदन में कहा है कि 17 नवंबर की शाम 6.46 पर मेरे मोबाइल पर पीले रंग के पर्चा में लिखा एक व्हाट्सएप मैसेज आया। इसपर सुप्रीमो दिनेश गोप पीएलएफआई एरिया कमांडर भगत जी का नाम लिखा है। इस पर लाल सलाम लिखा हुआ है। इसके माध्यम से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई है। इसके बाद 6.51 पर मोबाइल संख्या 7019148 258 से एसएमएस भी भेजा गया। पुनः 18 नवंबर को भी इसी मोबाइल नंबर से वॉइस कॉल कर अपने आप को पीएलएफआई का एरिया कमांडर भगत जी बताते हुए पुनः रंगदारी की मांग की गई।

चिकित्सक ने जब फोन काट दिया, तब उनकी पत्नी डॉ कुमारी आभा के मोबाइल संख्या पर भी फोन कर पुनः रंगदारी की मांग की गई और पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है। चिकित्सक ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी को लेकर कांके थाना में प्राथमिकी दर्जकर कार्रवाई करने आग्रह किया है।
इस संबंध में कांके थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक द्वारा आवेदन मिलते ही पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गयी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मुझे लगता है कि किसी ने चिकित्सक को डराने धमकाने के उद्देश्य से ऐसी हरकत की है। मामले का खुलासा शीघ्र कर लिया जाएगा।