डीसी और एसपी ने जलीय सूर्यमंदिर छठ घाट का किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिये कई निर्देश

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

                                   

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह । उपायुक्त राहुल कुमार सिन्‍हा और पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने जलीय सूर्य मंदिर का निरीक्षण बुधवार को किया। सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों को सुरक्षा से संबंधित कई निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार का नया गाइडलाइन छठ पर्व को लेकर आ गया है। तालाब, नदी और दूसरे जलस्रोतों में छठ करने की छूट है, लेकिन कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना जरूरी है। ऐसे में छठ आयोजक समितियों की जिम्‍मेवारी बढ़ गई है। समिति के लोग कोविड-19 के तय मापदंडों का पालन कराना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बार तालाब में पानी ज्यादा है, इसलिए बहुत सावधानी की जरूरत है। दो-तीन फीट तक पानी जहां तक आ जाये, उससे आगे लोग नहीं जाये, इसका उपाय करना है। समिति के सदस्यों से कहा कि इसके लिए घाट के किनारे-किनारे बांस का बैरीकेडिंग लगा दें। हो सके तो उसमें बैलून या झंडा भी बांधे, ताकि दूर से बॉर्डर दिखाई पड़े। तालाब में ट्यूब या इस प्रकार की कोई वस्तु रखें, जिसके सहारे आसानी से तैरा जा सके। यदि कोई अच्छा तैराक या गोताखोर हो तो उसको भी यहां रखें। जो विषम परिस्थितियों में काम आ सके।

अफसरों ने कहा कि मंदिर नामचीन है। यहां भीड़ जुटना भी स्वाभाविक है। इसलिए तैयारियां भी रहनी चाहिए। चारों तरफ प्रकाश और ध्वनिविस्तारक का भी अच्छा प्रबंधन हो, ताकि समय-समय पर लोगों को आवश्यक हिदायत दी जा सके। मौके पर जमुआ बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार, अंचल अधिकारी रामबालक कुमार और थाना प्रभारी प्रदीप दास को भी कई निर्देश दिए। पुलिस बल की माकूल व्‍यवस्था की हिदायत दी। इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, प्रशिक्षु पदाधिकारी, सूर्य मंदिर समिति के सदानंद साव, विजय चौरसिया, लक्ष्मण राय, नवीन कुमार, नागेश्वर सिंह, रामदास साव, रंजीत साव, पंकज साव, रंजीत कुमार के अलावा दर्जनों की उपस्थिति रही।