विवेक चौबे
गढ़वा । जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में किसानों को बीज का वितरण किया गया। गाड़ा खुर्द पंचायत के सुंडीपुर गांव में स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में बुधवार को किसानों के बीच सरसो बीज का वितरण किया गया। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि मित्र पवन कुमार सिंह ने 100 किसानों के बीच बीज का वितरण किया। बीज लेने वालों में रविन्द्र पांडेय, नागेंद्र पांडेय, बसंत मेहता, नरेश मेहता, श्यामबिहारी सिंह, जयकांता सिंह, सुरेश सिंह, लालबिहारी सिंह सहित अन्य किसान शामिल है। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को सरसो का बीज मुफ्त में दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत घटहुआं कला में स्थित बीडीसी नूतन देवी के आवास पर किसानों को सरसो बीज दिया गया। कृषि मित्र जयमंगल राम ने बताया कि घटहुआं कला और लमारी खुर्द के किसानों को बीज बांटा गया। बीज लेने वालों में जयप्रकाश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सखिचंद राम, गाया राम, शंभू साह, सुनील साह, बसंत राम, शांति कुवंर सहित कई अन्य किसान शामिल है।