रांची । सरकार ने देवघर के डीसी का तबादला कर दिया है। पदस्थापन की प्रतिक्षा में रहे मंजूनाथ मजन्त्री को देवघर का नया डीसी बनाया गया है। इसका आदेश मंगलवार को कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया।
देवघर के वर्तमान डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह को कार्मिक में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।