बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड के पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में मिला। पारा शिक्षकों ने सामूहिक रूप से अपनी कई समस्याओं को उनके समक्ष रखा। साथ ही, विभागीय अधिकारियों से वेब पोर्टल में पारा शिक्षकों की डाटा एंट्री कराने की मांग रखा। मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक ने पारा शिक्षकों को आश्वबस्त किया की जल्द ही समस्या का निराकरण विभागीय अधिकारियों से पहल कर कराया जाएगा।