दरभंगा। दरभंगा के मब्बी ओपी के केतुका गांव ससुराल आए दामाद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव कमतौल थाना क्षेत्र के बरिऔल गांव स्थित सड़क किनारे डबरा से बरामद किया गया।
हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोग पोस्टमार्टम से पहले हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद लोग मानने को तैयार हुए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर बरिऔल गांव निवासी कमलेश दास के घर से मृतक के शव को बरामद कर लिया।