पलामू। किसानों को जल्द 6.14 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसका भुगतान मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना किया जाएगा। उपायुक्त ने सबंधित पदाधिकारी को भुगतान करने के निर्देश दिए। इसका लाभ जिले के 17,564 सत्यापित किसानों को मिलेगा।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई। इसमें उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से संबंधित किसानों का भुगतान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि जिले के 17564 किसानों के बीच 6 करोड़ 14 लाख 74 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। जिले के सभी अंचल द्वारा सत्यापित किसानों का भुगतान किया जाना है।
बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावे अपर समाहर्ता, सीएस, जिला कृषि पदाधिकारी पलामू, जिला सहकारिता पदाधिकारी पलामू, एसडीपीओ व अन्य उपस्थित थे।