- हेमंत सोरेन को सत्ता से करेंगे बेदखल : इमाम
Jharkhand : रांची। झारखंड यूथ एसोसिएशन के केंद्रीय संयोजक इमाम सफी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार हर मुद्दे में पूरी तरह फेल हो चुकी है। इसलिए सत्ता परिवर्तन आवश्यक हो गया है।
इमाम ने कहा कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं कर सकी। इससे सभी वर्ग ठगा महसूस कर रहे हैं। सबसे अधिक शिक्षित बेरोजगार छात्र परेशान और आक्रोशित हैं। तीन वर्ष में ना नियोजन नीति बन पाई और ना ही नियुक्ति के लिए कोई परीक्षा हुई।
पूर्व रघुवर सरकार के 1985 वाली नियोजन नीति को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द होने के बाद 2021 में मैट्रिक-इंटर आधारित नियोजन नीति बनाई। वह हाईकोर्ट में ही रद्द हो गई। इससे झारखंड के बेरोजगार छात्र का आक्रोश चरम पर पहुंच गया।
पिछले वर्ष दिसंबर को विधानसभा घेराव होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने एक माह का समय मांगा गया था। एक माह के बाद भी सरकार की लापरवाह बनी रही। बेरोजगार छात्रों ने रामगढ़ उपचुनाव में उन्हें सबक सिखाया।
एसोसिशन ने कहा कि कुछ दिनों से वर्तमान सरकार द्वारा फर्जी सर्वे की बहाना बनाकर 2016 से पूर्व के 60:40 वाली नियोजन नीति बनाने की कोशिश कर रही है। इससे पुनः छात्र आंदोलित हो गए हैं। उन्होंनें 10 मार्च को डिजिटल आंदोलन कर अपना विरोध दर्ज किया। 15 मार्च को विधानसभा घेराव की रणनीति भी बन रही है।
इमाम ने कहा है हेमंत सरकार से युवाओं की उम्मीद खत्म हो चुकी है। अब 2024 के चुनाव में शिक्षित बेरोजगार सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेंगे। हेमंत सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे। उन्होंने युवाओं से ‘करो 2024 की तैयारी आ रहे हैं खतियान धारी’ का आह्वान किया।