देशभर में दलितों को पार्टी से जोड़ेगी बीजेपी, इस तारीख से शुरू होगा ‘घर-घर जोड़ो’ अभियान, देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारियों में जुट गयी हैं। ऐसे में भाजपा कहां पीछे रहने वाली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने साथ पिछड़ों के साथ दलित और आदिवासियों को जोड़ने को लेकर खासी सक्रिय नजर आ रही है।

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी देशभर में दलित समुदाय के भीतर सीधी पैठ बनाने के मकसद से बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और इसे 14 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के साथ ही बीजेपी के बड़े नेता खासे सक्रिय रहेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी दलित वर्ग के लोगों के बीच एक कार्यक्रम कर सकते हैं।

यहां बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है। बीजेपी 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही 2024 में भी पूरी तरह जाति समीकरणों को साधते हुए ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को लेकर आगे बढ़ना चाहती है। इसमें बीजेपी की नजर देश भर के 17 फीसदी दलित समुदाय के वोटर पर है। इसी को लेकर भाजपा अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल से इस अभियान को शुरू करेगी और 5 मई तक देश भर की दलित बस्तियों में बीजेपी नेता प्रवास करेंगे।

14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती से 5 मई बुद्ध जयंती तक चलने वाले पार्टी के ‘घर-घर जोड़ो’ अभियान के जरिए, सरकारी योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित दलित परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने की भी योजना है। इस अभियान का समापन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा और उस दिन एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित समुदाय को संबोधित कर सकते हैं।