प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना : विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से खर्च होगी राशि

झारखंड
Spread the love

  • कनीय अभियंता को मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की जांच करने के निर्देश

रांची। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विद्यालयों के किचन-सह स्टोर की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण की राशि विद्यालय प्रबंधन समिति के मध्‍यम से खर्च होगी। उक्‍त निर्देश रांची उपायुक्‍त राहुल कुमार सिन्‍हा ने दिए। उन्‍होंने इससे संबंधि‍त बैठक समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 6 मार्च को की।

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विद्यालयों के किचन-सह स्टोर की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

उपायुक्त द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयवार जो पूर्व से स्वीकृत राशि हैं, उसे विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से ख़र्च करना है।

राहुल कुमार द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता को विद्यालयों के किचन-सह स्टोर की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण एवं अन्य निर्माण कार्य की जांच अपने स्तर पर करने के निर्देश दिया।

बैठक में रांची अपर समाहर्ता राजेश कुमार बरवार एवं जिला लेखा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (भवन निर्माण विभाग), जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार एवं सहायक अभियंता, झारखंड शिक्षा परियोजना जयंत कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, कनीय अभियंता, झारखंड शिक्षा परियोजना, प्रखंड स्तर रंजन पांडे, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कांके मौजूद थे।