रांची। रांची के कांके प्रखंड के दारूल उलूम हुसैनिया कोकदोरो इस्लामपुर में अध्ययनरत छात्रों ने वार्षिक उत्सव और विदाई समारोह का आयोजन 1 मार्च को किया। इसमें मदरसा के प्राचार्य हाजी कतिबुल हक ने संस्थान में चलाए जा रहे विभिन्न एकेडमिक कोर्स और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।
प्राचार्य ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बगैर शिक्षा हासिल किए समाज में सम्मान नहीं मिल सकता। तरक्की नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि मदरसों में इस्लामिक और आधुनिक शिक्षा दी जाती है। मदरसे के बच्चे वर्तमान समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
छात्रों द्वारा कुरान शरीफ की तिलावत, हदीस की तकरीर, नातिया कलाम पेश किए गए। इसे उपस्थित अभिभावक और शिक्षकों ने सराहा।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य और शिक्षकों द्वारा विभिन्न कक्षाओं में अव्वल आए छात्रों को प्रशस्ती पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मौलाना गुलफाम मज़ाहिरी, मौलाना सद्दाक हुसैन नदवी, मुफ़्ती उमर फारूक कासमी, मौलाना मोज़म्मिल मज़ाहिरी, मौलाना सऊद कासमी, मौलाना मोजिबुल्लाह, हाफिज तबरेज भी उपस्थित थे।