रांची। जुडको के नये परियोजना निदेशक (तकनीकी) गोपाल जी ने 10 फरवरी को पदभार ग्रहण किया। परियोजना निदेशक (प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्रा ने परियोजना निदेशक तकनीकी के पदास्थापना संबंधी पत्र जारी किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक (वित) अमित चक्रवर्ती और महाप्रबंधक परिवहन विनय कुमार, महाप्रबंधक (पेयजलापूर्ति) एसएस सेन गुप्ता, महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, उप महाप्रबंधक आलोक मंडल और उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र ने नए निदेशक का स्वागत किया। इस दौरान जुडको पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद गोपाल जी ने कहा कि चालू योजनाओं को ससमय पूरा कराना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान ऐसी कार्यप्रणाली अपनाने पर बल दिया जायेगा, जिससे आम जनता को सुविधा हो।
गोपाल जी इससे पूर्व जल संसाधन विभाग के ईचागालूडीह कांपलेक्स आदित्यपुर में मुख्य अभियंता पद पर पदास्थापित थे। इनकी सेवा नगर विकास विभाग को सौंपी गयी थी।
नगर विकास विभाग ने गोपाल जी को जुडको के परियोजना निदेशक तकनीकी के पद पर पदास्थापित किया था। पूर्व परियोजना निदेशक तकनीकी रमेश कुमार पिछले 31 जनवरी को सेवानिवृत हुये थे।