कोयला मंत्रालय ने जारी किए 3 खदानों के लिए आवंटन आदेश

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खनन के तहत तीन और कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश 17 जनवरी को जारी किए। सफल बोली लगाने वाले के प्रतिनिधियों को अपर सचिव (एमओसी) और नामित प्राधिकारी एम नागराजू से आवंटन आदेश प्राप्त हुए।

इस अवसर पर अपर सचिव एवं नामित प्राधिकारी ने ऊर्जा सुरक्षा में योगदान के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने सफल बोलीदाताओं से दक्षता मापदंडों के अनुसार कोयला खदान के विकास को पूरा करने का भी अनुरोध किया।

इन तीन कोयला खदानों की संचयी उत्पादन क्षमता 3.7 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) और भूवैज्ञानिक भंडार 156.57 मीट्रिक टन है। इन खदानों से 408 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व मिलने की उम्मीद है। ये खदान 550 करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश को आकर्षित करेंगे। इससे 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इन कोयला खदानों के आवंटन के साथ ही वाणिज्यिक खनन के तहत 89 एमटीपीए के संचयी पीआरसी के साथ अब तक 48 कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए जा चुके हैं।