हेमंत वर्मा
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। ओ कान्हा महिला मंडल और सर्व महिला मंडल की सहभागिता से स्टेट हाई स्कूल मैदान में 16 से 22 दिसंबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसका भूमिपूजन मंडल की सदस्यों की उपस्थिति में पूरे विधि विधान से किया गया।
दिग्विजय नगर समिति के अध्यक्ष दुष्यंत दास और ओ कान्हा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दास ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान शहर सहित अंचल के बहुत से नागरिकों की असामयिक और कारूणिक मृत्यु हो गई थी। ऐसे मृतकों को मोक्ष प्रदान करने के लिए 16 दिसंबर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पीड़ित परिवारों ने अपने पूर्वजों के मोक्षार्थ भागवत की पोथी रखवाएंगे। सात दिनों तक परिसर में कथा श्रवण के आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने, भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। इस दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कथा प्रवक्ता मुंबई के नरेशभाई राज्यगुरू होंगे।
स्टेट हाई स्कूल परिसर में भागवत कथा का भूमिपूजन पंडित अनिल महाराज द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना करके किया गया। इस अवसर पर दुष्यंत दास, अर्चना दास, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शारदा तिवारी, विद्या पांडे, रीना रायचा, सरला पांडेय, किरण अग्रवाल, दामिनी साहू, टीना खंडेलवाल, आरती श्रीवास्तव, अमित खंडेलवाल, महेश रायचा सहित मंडल की सदस्य उपस्थित थे।