आरा मशीन उखाड़कर ले गई वन विभाग की टीम, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत डुमरसोता गांव में चल रहे आरा मशीन को वन विभाग की टीम शनिवार को उखाड़ कर ले गई। गुप्त सूचना पाकर टीम यहां छापा मारी थी। छापामारी अभियान भवनाथपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।

इस अभियान में मुख्य रूप से हरिहरपुर वनपाल निशांत कुमार, भवनाथपुर वनपाल ओमप्रकाश उरांव के अलावे सचित कच्छप, हेमन्त कुमार, सुनील राम, दयाशंकर सिंह सहित अन्य वन कर्मी शामिल थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी स्वर्गीय कृष्णा चौधरी का पुत्र सुदामा चौधरी द्वारा अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने आरा मिल का फ्रेम, प्लेट, चकरी, चकरी वाली पाइप व सेमर का तीन बोटा जब्त कर लिया गया।

वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से चल रहे आरा मिल के संचालक पर एफआईआर दर्ज कर विभाग की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।