सीसीएल के गांधीनगर अस्‍पताल में रक्‍तदान शिविर में 19 यूनिट खून जमा

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल की गांधीनगर केंद्रीय अस्‍पताल में 9 दिसंबर को ‘स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर’ का आयोजन किया गया। इसका संदेश ‘वक्‍त का हर क्षण और रक्‍त का हर कण अमूल्‍य होता है’ था।

गांधीनगर के विशेषज्ञ, चिकित्‍सक एवं पैथोलॉजीस्‍ट टीम की देख-रेख में आयोजित शिविर में 19 यूनिट रक्‍तदान किया गया। सभी रक्‍तदाताओं को स्‍मृति चिन्‍ह् एवं प्रशस्‍ति‍ पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। रक्तदान से पूर्व निर्धारित सभी मापदंडों को ध्यान में रखा गया था। रक्‍तदाताओं के लिए पौष्टिक आहार की व्‍यवस्‍था की गयी थी।

शिविर को सफल बनाने में सीएमएस/इंचार्ज (गांधीनगर) डॉ रत्‍नेश जैन के नेतृत्‍व में पैथोलॉजी विभाग के चिकित्‍सक डॉ एके ठाकुर, डॉ संजय कुमार केडिया, डॉ अनिता कुमारी, डॉ खुशबू सरन, डॉ श्रीमोई मुखर्जी, डॉ मोहना मंडल सहित अस्पताल के नर्स, पारा-मेडिकल कर्मियों का योगदान रहा।