सुनहरा मौका ; ​​इंडियन नेवी में 100 पदों पर भर्ती के लिए निकली वैकेंसी, इस दिन तक करें अप्लाई, 40 हजार मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। पढ़े- लिखे युवाओं के सुनहरा मौका है. अगर आप देश सेवा करने का जज्बा रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय नौसेना ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.

इसके अनुसार नेवी में 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक साइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए नेवी में अग्निवीर (एमआर) के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए. आवेदकों को नामांकन के समय अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 01 मई, 2022 से 31 अक्टूबर, 2005 के बीच जन्मा होना चाहिए.

अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा/लिखित परीक्षा/पीएफटी/प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा और अंतिम भर्ती चिकित्सा परीक्षा के आधार पर चार वर्षों के लिए किया जाएगा.

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को रुपये 30,000 से 40,000 प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा. यात्रा भत्ते का भुगतान भी किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को 17 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट .joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

इधर केंद्रीय विद्यालय ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार 05 दिसंबर 2022 से लेकर 26 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. इस अभियान के जरिए 6990 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.