जंजीरों से बांधकर एटीएम उखाड़ ले गए लुटेरे, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

जोधपुर। हैरान कर देने वाली खबर जोधपुर से आयी है, जहां रात 2 बजे एक बोलेरो कैंपर से जंजीरों से बांधकर एटीएम को उखाड़ा गया और बदमाश उसे अपने साथ ले गए।

घटना जोधपुर के शिकारगढ़ क्षेत्र स्थित मिनी मार्केट की है, जहां पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा हुआ था। बदमाशों ने रात को इस घटना को अंजाम दिया। जानकारी में सामने आया है कि एटीएम में तकरीबन चार लाख से अधिक की राशि थी।

इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करवाई है, वही पाली जोधपुर मार्ग पर रोहट के समीप एक खेत में यह एटीएम जला हुआ पाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी और पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ भी मौके पर पहुंचे हैं।

घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कि 6 से 7 बदमाश इस घटना को अंजाम देते साफ नजर आ रहे हैं। जोधपुर में सोमवार देर रात एक एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया।

शिकारगढ़ मिनी मार्केट स्थित पीएनबी एटीएम को बदमाश अपनी बोलेरो कैंपर से खींचकर उखाड़ ले गए। मैनेजर ने बताया कि इस एटीएम में तकरीबन 4 लाख रुपए थे, जिसे लुटेरे उखाड़ कर ले गए। घटना में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग सम्मिलित थे, जिन्होंने 5 मिनट के भी कम समय में इस पूरी घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत नाकेबंदी करवाई गई, जिस पर रोहट के पास जला हुआ एटीएम बरामद कर लिया है। जल्द ही हम लुटेरों तक पहुंच जाएंगे।

घटना के बाद पुलिस दल ने लूणी क्षेत्र के कई गांव में दबिश भी दी है , जहां सघन तलाशी अभियान भी जारी है। जोधपुर के शिकारगढ़ इलाके में स्थित पीएनबी के एटीएम में घटना के कुछ समय पहले ही यह राशि डाली गई थी वही एटीएम में सेफ्टी अलार्म भी नहीं था। डीसीपी अमृता दुहन और कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने इस मामले में बैंक अधिकारियों से भी जानकारी मांगी।

बता दें कि इससे पहले भी जोधपुर और पाली में एटीएम और बैंक लूट की वारदातें सामने आई हैं, जहां पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार इस मामले में भी जल्द ही सभी लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।