BIHAR ; किशोरी ने वीडियो कॉलिंग कर नदी में लगाई छलांग, बचाने के लिए कूदा ऑटोचालक, दोनों की मौत

बिहार देश
Spread the love

समस्तीपुर। हैरान कर देने वाली खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से आयी है. जिला मुख्यालय को जोड़नेवाले मथुरापुर घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी में वीडियो कॉल करते हुए एक किशोरी ने पुल से छलांग लगा दी.

पुलिस की जांच और सीडीआर रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि आखिर घटना के वक्त किशोरी किससे बात कर रही थी और इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया.

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक और हृदयविदारक हादसा हो गया. किशोरी को डूबते देख कर सड़क से जा रहे मथुरापुर गांव के एक ऑटो चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी भी मौत हो गयी.

करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों के शवों को बरामद किया. डूबने से मौत होनेवालों में मथुरापुर वार्ड नौ के मो सलीम (35) हैं. वहीं, किशोरी सरायरंजन थाना क्षेत्र के भोजपुर के शंभू नारायण राय की पुत्री अनुष्का राय (16) हैं.

वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द पोखरैरा गांव स्थित अपनी ननिहाल में रहकर इंटर की पढ़ाई करती थी. शनिवार की सुबह करीब सात बजे मथुरापुर घाट स्थित नया ओवरब्रिज पर किशोरी मोबाइल पर किसी से वीडियो कॉलिंग कर बात कर रही थी. वीडियो कॉलिंग के दौरान ही उसने नदी में छलांग लगा दी.

छलांग लगाते देख कर ऑटो चालक सलीम उसे बचाने के लिए लोहे के छोटे पुल से नीचे उतरकर उसके हाथ को पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशोरी ने अपनी जान बचाने के लिए युवक का हाथ भी पकड़ लिया, लेकिन किशोरी के हाथ पकड़ते ही युवक का एक हाथ पुल के गार्डर से छूट गया और दोनों नदी में गिरे और डूब गये.

घटना की खबर सुनकर आसपास से काफी संख्या में लोग जुट गये. शव मिलने के बाद मथुरापुर के कुछ शरारती युवकों ने मथुरापुर घाट स्थित दुकानों एवं वाहनों में तोड़फोड़ की.

इस घटना के बाद कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. मथुरापुर ओपी प्रभारी मो. खुशबूद्दीन मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.