नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। लंबे समय से एक स्थान पर तैनात 84 इंस्पेक्टर- दारोगा और जमादार को इधर से उधर किया गया है।
बिहारशरीफ अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरबर को थाने की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात प्रकाश कुमार शरण को बिहारशरीफ अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया। इसी तरह पुलिस कार्यालय के ओएसडी जितेंद्र कुमार-01 को अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी दी गई है। बिंद थानाध्यक्ष अभय को चंडी थानाध्यक्ष की कमान मिली है। यहां तैनात ऋतुराज को नगर थाने भेज दिया गया है। वहीं, सोहसराय में तैनात दारोगा नंदन कुमार को रहुई थाने की जिम्मेवारी मिली है। यहां तैनात सीमा कुमारी की तैनाती सोहसराय थाने में की गई है।
इसी तरह सोहसराय में तैनात सुधीर कुमार को बिंद थानाध्यक्ष बनाया गया है। हरनौत थाने में तैनात रविन्द्र कुमार को पावापुरी थानाध्यक्ष बनाया गया है। यहां से शकुंतला कुमारी को हिलसा भेज दिया गया है। एसपी ने सभी पदाधिकारियों को यथाशीघ्र नवपदस्थापन के स्थान पर योगदान कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया है।