लालू यादव ने सिंगापुर जाने से पहले तेज प्रताप को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, आइए जानें क्या है राजद प्रमुख का प्लान

बिहार देश
Spread the love

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सिंगापुर जाने से पहले बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंप गए. लालू किडनी प्रत्यारोपण के लिए बीते शुक्रवार की शाम सिंगापुर रवाना हो गये.

विदेश की उड़ान भरने से पूर्व लालू यादव दूसरों को हिम्मत बंधाते दिखे. राजद प्रमुख के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी सिंगापुर गये हैं. सिंगापुर जाने से पहले लालू यादव ने राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत राजद के विभिन्न वरीय नेताओं के लिए बड़ी जवाबदेही सौंपी है.

विदेश के लिए उड़ान भरने से पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड का अध्य़क्ष बनाया है. लालू यादव ने इसके लिए जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक लिस्ट में पहले नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है.

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तीसरे नंबर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, चौथे नंबर पर राज्य सभा सांसद डॉ. मीसा भारती और पांचवे नंबर पर राजद के प्रदेश अध्य़क्ष जगदानंद सिंह का नाम है.

सूची में ये लोग भी शामिल

अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. रामचंद्र पूर्वे, कांति सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, भोला यादव, अनिता देवी, उदय नारायण चौधरी, शक्ति सिंह यादव, आलोक कुमार मेहता.