सहरसा में रस्सी से बांधकर प्रेमीयुगल की जमकर पिटाई, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए थे दोनों

बिहार
Spread the love

सहरसा। सहरसा में आपत्तिजनक हालत में पाए जाने पर लोगों ने प्रेमीयुगल की जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी की रस्सी से बांधकर पिटाई की गई। बताया जाता है कि बीती रात संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा और रस्सी से बांध कर जमकर की धुनाई। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी जमकर लोगों ने पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रेमी पर लोग जमकर हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं और प्रेमी जान की भीख मांगता नजर आ रहा है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। वायरल वीडियो में प्रेमिका साफ तौर से अपने प्रेमी व ग्रामीणों के सामने कह रही है के युवक को मिलने के लिए मंदिर के समीप उसने बुलाया था। इसी दौरान लोगों की नजर प्रेमी जोड़े पर पड़ी जिसके बाद दोनों को एक साथ पकड़ लिया।

प्रेमी को रस्सी से बांध कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह वारयल वीडियो बिहरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लेट्सअप नहीं करता है।