नई दिल्ली। सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा को बीसीसीएल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसकी जानकारी कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया के अध्यक्ष को 31 अक्टूबर को दी है।
कोयला मंत्रालय के अवर सचिव किशोर कुमार ने इस संबंध में कोल इंडिया के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय कोयला मंत्री ने सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा को बीसीसीएल के डीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की मंजूरी दे दी है।
आदेश में कहा गया है कि मिश्र को 1 नवंबर, 2022 से नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक बीसीसीएल के डीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जानकारी हो कि बीसीसीएल में डीपी का पद खाली है। कुछ दिनों पहले ही सेल के जीएम मुरलीधर कृष्ण रमैया को भारत कोकिग कोल लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) नियुक्त किए गये हैं। आदेश जारी होने पर वह पद संभालेंगे।