जेसीआई एक्सपो का खुला ऑफिस, अब तक 200 स्‍टॉल बुक

झारखंड
Spread the love

रांची। जेसीआई रांची के तत्‍वावधान में रांची के मोरहाबादी मैदान में 24 नवंबर से एक्‍सपो उत्‍सव होने वाला है। इसका ऑफिस 28 अक्‍टूबर को खुला। यह कार्यालय लाइन टैंक रोड में कॉमर्स टावर में खुला है। कार्यालय का उद्घाटन जेसीआई संस्था के पूर्व अध्यक्षों ने संयुक्‍त रूप से किया।

इस बार एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉलधारक आ रहे है। ये देश विदेश के विभिन्न जगह से आएंगे। अब तक 200 से अधिक स्टॉल की बुकिंग भी हो गई है। एक्सपो इस वर्ष रांची के मोरहाबादी मैदान में 24 नवंबर से 28 नवंबर को आयोजित किया जाना है।

अध्यक्ष सौरव साह के नेतृत्व में टीम एक्सपो का गठन किया गया है। एक्‍सपो के चीफ को-ऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया हैं। उन्‍होंने बताया कि अब एक्सपो को लेकर रोज मीटिंग होगी। लेआउट पर चर्चा होगी। आगे की रणनीति तय होगी। टीम को उनके काम से अवगत कराया जाएगा। हैं।

कार्यक्रम का संचालन उदित तुलस्यान ने किया। मौके पर अनूप अग्रवाल, नारायण मुरारका, विजय पटेल, दीपक अग्रवाल, अरविंद राजगढ़िया, प्रतीक जैन, विनय मंत्री, अभिषेक जैन, तरुण अग्रवाल, सनी केडिया, राहुल टि‍बड़ेवाल आदि सदस्य मौजूद थे।