सीसीएल में पदस्‍थापित ये अफसर जाएंगे दूसरी कंपनी, इन्‍हें मिली नई जिम्‍मेवारी

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल में पदस्‍थापित कई अफसरों को अन्‍य कंपनियों के लिए 1 नवंबर से विरमित कर दिया गया है। कुछ को नई जिम्‍मेवारी दी गई है। एक डॉक्‍टर की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाई गई है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

डॉ प्रियंका कुमारी की गांधीनगर केंद्रीय अस्‍पताल में प्रतिनियुक्ति की अवधि 9 मई, 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसके बाद वह बरका-सयाल एरिया के एकेसी, भुरकुंडा के लिए विरमित हो जाएगी।

बीएंडके एरिया के कारो ओसीपी में पदस्‍थापित चीफ मैनेजर (उत्‍खनन) राकेश रंजन को हजारीबाग का स्‍टाफ ऑफिसर (उत्‍खन्‍न) बनाया गया है। वह आनंद कुमार के 31 अक्‍टूबर के रिटायर होने पर पद संभालेंगे।

वरीय अधिकारी (सचिवीय) उपेंद्र दूबे की पोस्टिंग में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उन्‍हें अब सीएमडी सचिवालय में पदस्‍थापित किया गया है।

कथारा एरिया में पदस्‍थापित चीफ माइनिंग मैनेजर एस शर्मा को ईसीएल के लिए विरमित किया गया है।

रजरप्‍पा एरिया में पदस्‍थापित सीनियर माइनिंग मैनेजर बबन यादव और सतीश कुमार श्रीवास्‍तव को एसईसीएल के लिए विरमित किया गया है।

एनके एरिया में पदस्‍थापित असिस्‍टेंट माइनिंग मैनेजर ए सुनील कुमार और वी प्रवीण कुमार डब्‍ल्‍यूसीएल के लिए विरमित किया जाएगा।