सीसीएल डीपी ने कहा, स्‍पष्‍टता के साथ भयमुक्‍त होकर प्रस्‍तुत करें प्रस्‍ताव

झारखंड
Spread the love

  • कंपनी मुख्‍यालय में प्रिवेंटिव विजीलेंस और एचआर ईक्विटी विषय पर कार्यशाला

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्‍यालय में मानव संसाधन विकास विभाग ने कार्यशाला का आयोजन 6 जुलाई को किया। इसका विषय ‘प्रिवेंटिव विजीलेंस और एचआर ईक्विटी’ था। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने कई महत्‍वपूर्ण सुझाव दि‍ए। कहा कि निष्ठा और पारदर्शिता के साथ काम करना अधिकारियों का कर्तव्य होना चाहिए।

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से काम करने का संदेश दिया। कहा कि किसी भी प्रस्ताव को स्‍पष्‍टता के साथ भयमुक्‍त होकर प्रस्‍तुत करें।  

महाप्रबन्धक (अधिकारी स्थापना) संजय ठाकुर ने विजलेंस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। अधिकारियों से कहा कि कार्य में निर्भिकता के लिए आवश्यक है कि आप सीडीए रूल के अनुरूप नियमानुसार कार्यों का निष्‍पादन करें।

महाप्रबंधक (एचआरडी) पार्थ भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मंच संचालन मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) संजय ने किया।