लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने मोतियाबिंद से पीड़ित 30 मरीजों का कराया सफल ऑपरेशन, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट झारखंड को मोतियाबिंद से मुक्त करने का अभियान चला रहा है। क्लब के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल की देखरेख में कोकर स्थित निरामया हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा, परामर्श शिविर में बुंडू, तमाड़ और रांची से पहुंचे 30 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए गए.

ऑपरेशन के बाद अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ नेत्र रोगियों का हालचाल लिया. इस दौरान मरीजों ने सफल ऑपरेशन के लिए लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट को धन्यवाद दिया और आभार भी जताया.

22 अक्टूबर को ऑपरेशन कराए मरीजों को मुफ्त में चश्मा एवं दवाई देकर सभी को घर को भेजा गया. मोतियाबिंद ऑपरेशन को सफल बनाने में निरामया हॉस्पिटल के आईविन के डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफों की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर सुनील माथुर, अमरजीत गिरधर भी मौजूद रहे.

यहां बता दें कि ऑपरेशन के लिए मरीजों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है. उन्हें घर से लाने एवं घर तक पहुंचाने का खर्च भी लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ही वहन करता है.

मरीजों में दो ऐसे, थे जिन्हें दोनों आंखों से कुछ भी दिखाई नहीं देता था, परंतु आज पट्टी खुलने के बाद उन्हें पूरा संसार देखने को मिला. उनकी खुशी देख लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने कहा यह क्लब के लिए दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा है. उनका मानना है कि मानव सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं.

उन्होंने राजधानी वासियों से आग्रह किया कि इस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों, मरीज के रहने-खाने में जो खर्च होते हैं, जो भी सदस्य पुण्य के भागीदार बनना चाहते हैं, वो लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के निरामया हॉस्पिटल में दान कर सकते हैं.