हेमंत वर्मा
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। राजनांदगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम बुंदेली कला में शमीम अहमद खान द्वारा अपने खेत में पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार चीतेश देवांगन, थाना ठेलकादिह्ह के पुलिस उपनिरीक्षक एवं उनके टीम ने उसकी आकस्मिक जांच की।
जांच टीम के मौके पर पहुंचने के पहले ही लोग फैक्ट्री छोड़कर भाग गये थे। टीम जब फैक्ट्री में गई, तग बड़ी संख्या में बम, बारूद, पटाखा बनाने की सामग्री मिली। फैक्ट्री स्थल से लगे हुए स्थान में पक्का छोटा कमरा भी है, जिसमें पटाखा निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री मिली।
मुआयना में सुरक्षा के कोई साधन मौजूद नहीं मिले। अधिक मात्रा में बारूद और सुरक्षा के साधन नहीं पाए जाने के कारण फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की गई। जांच के अंतिम समय में फैक्ट्री संचालक की पत्नी उपस्थित हुई। उन्हें फैक्ट्री संबंधी दस्तावेजों के साथ कल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया। जांच के समय सरपंच ग्राम पंचायत domharola, कोटवार आदि उपस्थित थे।
पटाखा फैक्ट्री जांच के पूर्व पटखा दुकानों की भी जांच की गई। नगम निगम क्षेत्र में संचालित फटाखा दुकानों में बापू टोला ,पदुमतरा आदि की भी जांच की गई। जांच के दौरान सुरक्षा के मानकों की विशेष जांच की गई।