CCL : कई अफसरों की पोस्टिंग, कुछ का तबादला, देखें सूची

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल में कई अफसरों की पोस्टिंग की गई है। इसमें एमटी भी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ का तबादला कर दिया गया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। ये अफसर विभिन्‍न संवर्ग के हैं।

उत्‍सखनन संवर्ग के चीफ मैनेजर एससी सिन्‍हा का तबादला पिपरवार एरिया के अशोका ओसीपी से बीएंड एरिया के एकेके ओसीपी में किया गया है।

इसी संवर्ग के सीनियर मैनेजर मिथिलेश कुमार को पिपरवार एरिया के अशोका ओसीपी का पीई (एक्‍स) बनाया गया है।

एनसीएल से तबादला होकर सीसीएल आए कार्मिक प्रबंधक अरुण कुमार की पोस्टिंग मुख्‍यालय स्थित सीएमएस में की गई है।

बीसीसीएल से तबादला होकर सीसीएल आए उप कार्मिक प्रबंधक जॉन सिंह की पोस्टिंग कथारा एरिया में की गई है।

उत्‍खनन संवर्ग के एमटी अनिमेष किरण की पोस्टिंग हजारीबाग एरिया के परेज ईस्‍ट ओसीपी में की गई है।

तमसील अहमद की पोस्टिंग एनके एरिया के डकरा ओसीपी में की गई है।

शारदा शरण की पोस्टिंग कुजूर एरिया के करमा ओसीपी में हुई है।