लोगों से आधार डॉक्यूमेंट अपडेट कराने की UIDAI ने की अपील, जानें वजह

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। आधार नंबर विगत 10 वर्षों के दौरान व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजना और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजना एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है, ताकि आधार प्रमाणीकरण और सत्यापन में असुविधा नहीं हो।

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार ‘10’ वर्ष पूर्व बनवाया था और इन सालों में कभी अपडेट भी नहीं कराया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट कराने का आग्रह किया गया है।

इस संबंध में आधार नंबर धारकों को UIDAI ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है। इसके द्वारा आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है।

इस सुविधा को My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है। निवासी इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी नजदीकी नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं।