पटना। रविवार को दिल्ली में आरजेडी का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ. मौके पर पार्टी ने लगातार 12वीं बार लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. लालू के अलावा किसी ने भी नामांकन दायर नहीं किया था, इसलिए उन्हें निर्विरोध ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया.
यहां बता दें कि आज दिल्ली में आरजेडी का राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य को बताया है. वहीं बीजेपी ने जगदानंद सिंह को पुत्र मोह से पीड़ित बताया है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिल्ली में पार्टी राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग नहीं लेने पर कहा कि लालू यादव की तरह वह भी पुत्र मोह से पीड़ित हैं.
दरअसल, कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए सुधाकर सिंह को मजबूर किया गया था, जो कि जगदानंद सिंह के बेटे हैं. इसलिए जगदानंद सिंह आरजेडी से नाराज बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, जगदानंद सिंह ने पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. हालांकि दिल्ली में हो रहे पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन की वजह से आरजेडी नेताओं ने इसे सार्वजनिक नहीं किया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद कल लालू नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकते हैं.