नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल के निदेशक तकनीकी (डीटी) जितेंद्र मलिक होंगे। वह धनबाद स्थित बीसीसीएल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं।
इस पद के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 6 सितंबर को इंटरव्यू किया था। इसमें विभिन्न कंपनी के 7 अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।
इंटरव्यू के बाद बोर्ड ने जितेंद्र के नाम की अनुशंसा कर दी है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह डीटी का पद संभालेंगे।
इंटरव्यू में एमसीएल के जीएम अरविंद कुमार सिंह, सीएमपीडीआई के जीएम राजेश कुमार अमर, डब्ल्यूसीएल के जीएम दीपक बी रेवेतकर, एसईसीएल के जीएम प्रकाश चंद्र, बीसीसीएल के जीएम जितेंद्र मलिक, एनटीपीसी के एजीएम उमेश सिंह और डॉ बिनय कुमार शामिल हैं।