बिहार के बक्सर में खेत से निकलने लगे सोने के सिक्‍के, बात फैली, तो पुलिस ने बैठा दिया पहरा

देश बिहार
Spread the love

बक्सर। आप अपने खेत में खुदाई कर रहे हैं और अचानक से आपको गाड़ा हुआ धन मिल जाये, तो आप हैरान के साथ खुशी से झूम उठेंगे। जी हां! हम बात कर रहे हैं बक्सर की, यहां ऐसा ही हुआ है।

बिहार के बक्‍सर में खेत से अचानक से सोने के सिक्‍के निकलने लगे। इससे किसान के साथ खेत में काम करने वाले रैयत, स्‍थानीय लोग और स्‍थानीय प्रशासन भी भौंचक्‍के रह गये।

यहां बता दें कि किसान के खेत में फसल को बचाने के लिए उसका घेराव करने का काम चल रहा था। इसके लिए बंटाई पर खेत में फसल उपजाने वाले परिवार के लोग खुदाई कर रहे थे, जब उन्‍हें सोने के सिक्‍के मिलने लगे। खेत से सोना निकलने की बात पूरे गांव और असपास के इलाकों में जंगल की आग की तरह फैल गई। अचानक से वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये। उन्‍हीं में से किसी ग्रामीण ने स्‍थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

खेत के सोने के सिक्‍के उगलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। खेत में सोने के सिक्‍के मिलने की घटना बक्‍सर के डुमरांव के नवानगर प्रखंड के गिरिधर बराव गांव की है। बताया जाता है कि एक किसान के खेत की खुदाई के दौरान प्राचीन काल के सोने के 5 सिक्‍के मिले हैं। किसान परिवार ने खेत से निकले सोने के सिक्‍के पुलिस-प्रशासन को देने से इनकार कर दिया।

समझाने-बुझाने पर किसान परिवार ने 3 सिक्‍के पुलिस को दे दिये। अब सोने के 2 सिक्‍कों की तलाश की जा रही है। खेत में मिले सोने के ये सिक्‍के किस काल के हैं, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद खेत के आसपास पुलिस ने पहरा बिठा दिया है। आमलोगों के वहां जाने पर रोक लगा दी गई है।