आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के नगर क्षेत्र के मैना बागीचा स्थित एक होटलनुमा झोपड़ी में शव मिला। शव के पास राज्यसभा सांसद धीरज साहू के नाम लिखा पत्र भी मिला। इसकी जानकारी पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही मिलते ही सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना 5 अगस्त की सुबह की है। पुलिस को जांच के क्रम में शव के पास से देवनाथ असुर का लिखा एक आवेदन मिला। इसमें राज्यसभा सांसद धीरज साहू से अपनी बेटी की शादी के लिए मदद की गुहार लगाई गई है।
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि आपस में झगड़ा होने के बाद मृतक के शर्ट को फाड़कर गला दबा हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि यह व्यक्ति समाहरणालय स्थित रिकॉर्ड रूम में काम करता है, जो तुईमु पार का रहने वाला देवनाथ असुर है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर हर पहलुओं पर जांच कर रही है। माना जाता है कि होटल में शराब पीलाकर देर शाम किसी ने उस व्यक्ति की हत्या कर दी।