दिशा पटानी के इस वीडियो को देख चुके हैं 5 लाख से अधिक लोग, फैंस बोले-जैसी संगत वैसी रंगत, देखें

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। अभिनेत्री दिशा पटानी के इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

कई लोगों ने इसपर टिप्‍पणी भी की है। एक फैंस ने कहा है कि जैसी संगत-वैसी रंगत।

इस वीडियो में दिशा पटानी स्‍टंट करती नजर आ रही है। वह हवा में उछलकर किसी चीज को तोड़ने की कोशिश जैसा कर रही है।

जानकारी हो कि दिशा के ब्‍यॉय फ्रेंडस टाइगर श्रॉफ भी अक्‍सर ऐसा स्‍टंट करते नजर आते हैं।

आम तौर पर संगत का असर पड़ता ही है। शायद इसी को ध्‍यान में रखकर फैंस ने यह टिप्‍पणी की है।