धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की शाखा एक (रेलवे स्टेशन रोड) के कार्यालय में नव नियुक्त ट्रैक मैन ने अपनी समस्या यूनियन पदाधिकारी के सामने रखी। उन्हों ने बताया कि उन्हें हाउस रेंट अलाउंस नहीं मिल रहा है। साथ ही, काम के दौरान सुरक्षा का मापदंड का पालन नहीं किया जा रहा है।
यूनियन के पदाधिकारियों ने ट्रैकमैन को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों को रेल प्रशासन के सामने रखेंगे। उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में चमारी राम, बीके दुबे, टीके साहू, एके दा, एनके खावस, पिंटू नंदन, एके दास, रंजीत कुमार, कंचन दास, सोमेन दत्ता, विश्वजीत मुखर्जी, आरके सिंह आदि उपस्थित थे।