कोल इंडिया की वार्षिक ऊर्जा खपत को 15 फीसदी तक कम करेगा ईईएसएल

Uncategorized
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने एनर्जी एफिसियेंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता के अंतर्गत ईईएसएल कोल इंडिया की ऊर्जा दक्षता एवं डी-कार्बोनाइजेशन की दिशा में सहयोग करेंगे। ईईएसएल कोल इंडिया की 4600 एमयू ऊर्जा की वार्षिक खपत को 10 से15 फीसदी तक कम करने में सहायता करेगा।

ईईएसएल ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक सार्वजनिक उपक्रम है। यह अब कोल इंडिया को ऊर्जा दक्षता, संसाधन संरक्षण के साथ-साथ कार्बन फुटप्रिंट को कम करने एवं संचालन कुशलता को बढ़ाते हुए कंपनी का लाभांश बढ़ाने में सहयोग करेगा।  

कोल इंडिया को ऊर्जा ऑडिट करने के साथ-साथ वित्तीय ईएससीओ/आरईएससीओ मॉडल के माध्यम से ऊर्जा खपत में होने वाले नुकसान को कम करने में ईईएसएल मदद करेगा। ईएससीओ/आरईएससीओ मॉडल के अंतर्गत आने वाली परियोजना लागत का वहन ईईएसएल द्वारा की जाएगी। ईईएसएल को भुगतान ऊर्जा बचत को मॉनिटाईज कर किया जाएगा।

कोल इंडिया और ईईएसएल ऊर्जा दक्षता, इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना, सौर ऊर्जा उत्पादन, हरित ऊर्जा निर्माण, स्मार्ट ऊर्जा समाधान, आदि क्षेत्रों में व्यापार के अवसरों की खोज करेंगे।

कोल इंडिया की ओर से निदेशक (वित्त) संजीव सोनी और ईईएसएल की ओर से निदेशक (परियोजना और व्यवसाय विकास)  वेंकटेश द्विवेदी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कोल इंडिया के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल, निदेशक उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन एवं ईईएसएल के वरिष्ठ प्रबंधन ने भाग लिया।