पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह का तेजस्वी यादव पर पड़ा ये असर, देखें वीडियो

बिहार देश
Spread the love

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजन कम करने की सलाह का असर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर खूब दिख रहा है।

तेजस्वी यादव आजकल फिट होने के लिए पूरा जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही जहां वे क्रिकेट खेलते हुए फिटनेस बनाते हुए दिखे थे, तो अब उन्होंने कमाल ही कर दिया है।

जी हां! तेजस्वी यादव का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव एक जीप को अपनी ओर खींचते और धकेलते हुए नजर आ रहे हैं।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है ‘उसे गुमां है कि हमारी उड़ान कुछ कम है। हमें यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है।’ तेजस्वी यादव के इस वीडियो को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है।

यहां बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे। जहां उनके साथ सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ विपक्षी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दी थी। जिसके बाद से ही तेजस्वी यादव इस कोशिश में लगे हुए नजर आ रहे हैं।