झारखंड में ‘जीवनदूत’ लॉन्‍च, अब फोन पर ही बुक करा सकेंगे एम्‍बुलेंस

झारखंड सेहत
Spread the love

  • जिकित्‍जा हेल्थकेयर लिमिटेड ने 108 एम्बुलेंस सेवा के संचालन के साथ नए एप की शुरुआत की

रांची। झारखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा के संचालन के 5 वर्ष पूरे होने पर जिकित्‍जा हेल्थकेयर लिमिटेड ने एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन ‘जीवनदूत’ लॉन्‍च किया है। इसके माध्यम से लोग एम्बुलेंस को अपने फोन पर ही बुक कर सकेंगे। यह सेवा विशेष रूप से झारखंड के लिए जारी की गई है। जीवनदूत एप सभी एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्ट फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बेसिक एम्बुलेंस और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस बुला सकता है। यह एप जीपीएस से जुड़ा हुआ है, जिससे व्यक्ति अपने निकटतम एम्बुलेंस को रियल टाइम में ट्रैक भी कर सकते हैं।

जिकित्‍जा हेल्थकेयर लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुमित बासु ने कहा, ‘जिकित्‍जा में हम हमेशा कुछ नवाचार लाने का प्रयास करते रहते हैं, ताकि लोगों की जरूरतों को जल्द से जल्द मदद मिल सके। इसी प्रतिबद्धता के तहत हमने यह मोबाइल एप जारी किया है, जो कि झारखंड सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से बनाया गया है। नवंबर, 2017 से लेकर अब तक के हमारे कार्यकाल में हमने 8.37 लाख लोगों की सहायता की है, जिसमें 39 हजार से अधिक कोविड मरीज भी थे।‘

जिकित्‍जा हेल्थकेयर लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड (झारखंड) मिल्टन सिंह ने बताया कि यह एप झारखंड के लोगों के लिए एक ऐसी पेशकश है, जिसे हमने पिछले 3 महीने में कड़ी मेहनत से बनाया है। इससे पहले मध्यप्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश के लिए भी इस प्रकार के एप बनाए हैं। यह मोबाइल एप ना केवल एम्बुलेंस की जानकारी देता है, बल्कि 50 किलोमीटर के दायरे में स्थित नजदीकी अस्पताल और ब्लड बैंक के बारे में भी जानकारी देता है। इस एप में ऐसे कई वीडियो है जिनके माध्यम से लोग प्रथमोपचार और सीपीआर भी दे सकते हैं।

सिंह ने बताया कि इस मोबाइल एप में एक फीडबैक का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके माध्यम से लोग अपना फीडबैक दर्ज करा सकते हैं। यह एप बिना किसी झंझट के एम्बुलेंस बुक करने वाले व्यक्ति का नाम, पता, उम्र, जेंडर आदि ले लेता है, जिससे कि उन्हें यह सारी जानकारी अलग से 108 के कॉल सेंटर पर बताने की जरूरत नहीं पड़ती। हमें पूरा यकीन है कि इस एप के माध्यम से झारखंड के लोगों को उनके ज़रूरत के समय में एम्बुलेंस बुक करने में, हॉस्पिटल ढूंढने में और ब्लड बैंक ढूंढने में बहुत मदद होगी।

एशिया की सबसे बड़ी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी जिकित्‍जा हेल्थकेयर लिमिटेड झारखंड में नवंबर, 2017 से 108 एम्बुलेंस का संचालन कर रही है। जिकित्‍जा हेल्थकेयर लिमिटेड झारखंड में 337 एम्बुलेंस संचालित करती है। इसमें से 287 एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस है और 40 एडवांस लाइफ सपोर्ट है। 10 एम्बुलेंस प्रदेश में हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। डायल 108 इएमआरएस सुविधा एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है जिस पर दुर्घटना के समय या गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए 24 घंटे कॉल किया जा सकता है।