
पटना। बिहार की राजधानी पटना के बड़े अस्पतालों में से एक इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में उस समय हड़कंप मच गया, जब ओटी में ऑपरेशन करने के बाद एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकल गये।
इसके बाद ऑपरेशन में शामिल मरीज सहित डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम को अलर्ट करते हुए सैंपल लिया गया है। खास बात तो यह है कि डॉक्टर का पूरा परिवार भी इन दिनों कोरोना पॉजिटिव है और सभी को होम कोरेंटिन किया गया है।
यहां बता दें कि आइजीआइएमएस के यूरोलॉजी विभाग के ओटी नंबर 12 में एक किडनी स्टोन मरीज का ऑपरेशन किया गया। इसका नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रोहित उपाध्याय कर रहे थे।
ऑपरेशन में यूरोलॉजी विभाग के पॉजिटिव हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रोहित के अलावा यूरोलॉजी, एनेस्थेसिया, नर्स व ओटी असिस्टेंट समेत कुल 15 लोग शामिल किये गये थे। ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।